Moscow : रूस की कैंसर वैक्सीन ने पार की सारी बाधाएं, जल्द उपयोग के लिए तैयार

0
40

मॉस्को : (Moscow) रूस की नई कैंसर वैक्सीन (Russia’s new cancer vaccine) ने प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफलता हासिल कर ली है और अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। तीन साल तक चले ट्रायल में वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता की पुष्टि हुई। यह जानकारी रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा (Veronika Skvortsova, head of Russia’s Federal Medical and Biological Agency) ने दी।

वैक्सीन के प्रमुख निष्कर्ष

वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने बताया कि वैक्सीन पर कई वर्षों तक शोध हुआ और प्रीक्लिनिकल ट्रायल के दौरान यह बार-बार इस्तेमाल करने पर भी प्रभावी रही। रिसर्च में ट्यूमर के आकार में 60% से 80% तक कमी देखी गई। शुरुआती तौर पर इसका लक्ष्य कोलोरेक्टल कैंसर होगा। इसके अलावा ग्लियोब्लास्टोमा और मेलेनोमा जैसी कैंसर के प्रकारों के लिए भी वैक्सीन विकसित करने में प्रगति हुई है।

mRNA आधारित वैक्सीन

रूस की यह वैक्सीन mRNA आधारित (mRNA based) है और प्रत्येक मरीज के RNA के अनुसार स्टिमुलेट की जाएगी। यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो कीमोथेरेपी की जरूरत कम या खत्म हो सकती है। वहीं ब्रिटेन-जर्मनी और अमेरिकी कंपनियां (जैसे मॉडर्ना और मर्क) भी स्किन कैंसर से लड़ने वाली वैक्सीन विकसित कर रही हैं।

भारत में कैंसर का आंकड़ा

ICMR के अनुसार, भारत में 2024 में 8.74 लाख लोग कैंसर से जान गंवाएंगे, जिनमें 4.60 लाख पुरुष और 4.14 लाख महिलाएं शामिल हैं। अगले पांच वर्षों में कैंसर मरीजों की संख्या 12% बढ़ने की संभावना है। नेचर जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, कम उम्र में कैंसर होने का प्रमुख कारण हमारी लाइफस्टाइल है