मुरैना : जौरा थाना क्षेत्र के खुमानी का पुरा गांव में विगत 25 सितंबर को हुए एक महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतिका का नंनदोई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी एसडीओपी रवि सोनेर एवं जौरा थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि 25 सितंबर को खुमानी पुर निवासी पुरन पुत्र सोवरन जाटव द्वारा थाने पर यह रिपोर्ट कराई गई कि उसकी भतीजा बहु रानी जाटव अपने घर के अंदर कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंच कर नगर निरीक्षक आलोक सिंह परिहार ने देखा तो रानी जाटव की सांस व धड़कन बंद हो चुकी थी। प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल का नक्शा मौका मुआयना किया गया, जिसके दौरान मृतका के गले पर खरोंच जैसे निशान भी पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतका के गले पर खरोंच होने के निशान की पुष्टि की गई। शव को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। घटनास्थल से मृतका का मोबाइल एवं अन्य गहने, जेवरात गायब होना पाया गया। उपरोक्त जांच के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
बारीकी से विवेचना के दौरान एसडीओपी रवि सोनेर, थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार की टीम ने कार्यवाही करते हुए पाया कि रानी जाटव की हत्या में उसके ननदोई नेपरी निवासी ज्ञान सिंह जाटव पुत्र भरोसी जाटव का हाथ है। मुखबिर की सूचना पर से ज्ञान सिंह जाटव को पकड़ कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि कई वर्ष से रानी जाटव से उसके अवैध संबंध थे। 24 सितंबर रात 10 बजे वह मृतका रानी जाटव से मिलने उसके घर खुमानी पुरा आया था। मुलाकात के दौरान रानी के द्वारा खर्च के लिए 20000 रूपये मांगने पर ज्ञान सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर रानी जाटव द्वारा ज्ञान सिंह को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के कारण गुस्से में आरोपी ज्ञान सिंह ने रानी जाटव की स्टाल उसके गले में फंसा कर कस दिया। जिससे दम घुटने से रानी की मृत्यु हो गई। मौके से मृतका के सोने, चांदी के आभूषण एवं मोबाइल ज्ञान सिंह लेकर ही भाग गया था। आरोपी ने मोबाइल एवं स्टॉल को नहर में फेंकना कबूल किया एवं सोने चांदी के आभूषणों को अपने घर में छुपा लिया, जिसे पुलिस द्वारा ज्ञान सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से सोने चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया है।