साले, साली व पत्नी द्वारा युवक की मां के साथ मारपीट किए जाने से क्रोध में था हत्यारा
मुरैना : बागचीनी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक युवक ने अपनी पत्नी, साली व साले को मौत के घाट उतार दिया। तीनों को युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कट्टे से गोली मारी थी। हत्या करने का कारण घरेलू विवाद है। बताया जाता है कि युवक की मां के साथ उसके साले, पत्नी व साली ने मारपीट की थी। इस बात से युवक भारी क्रोध में था, संभवत: इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल हत्यारा व उसका साथी फरार है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बागचीनी गांव निवासी त्रिलोक सिंह परिहार का अपनी पत्नी राखी से दो-तीन दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। रविवार को राखी का भाई सुघराज सिंह निवासी ग्राम टोरामोरा, तहसील अटेर, जिला भिण्ड अपनी बहन जूली के साथ त्रिलोक के घर आया हुआ था। यहां पर काफी विवाद हुआ और राखी तथा उसके भाई सुघराज तथा बड़ी बहन जूली ने त्रिलोक की मां की पिटाई कर दी और सामान लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गए। राखी अपने भाई एवं बहन के साथ बस स्टैंड में बस पर सवार होने वाली ही थी कि तभी पीछे से त्रिलोक परिहार अपने एक अन्य साथी के साथ कट्टा लिए आया और ताबड़तोड़ पांच फायर कर दिए। जिससे तीनों को गोली लगी। राखी एवं उसके भाई सुघराज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि जूली को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर बागचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उधर शाम को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान भी बागचीन गांव में पहुंचे और हत्याकाण्ड की जानकारी ली। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर राखी एवं उसके भाई का पीएम जौरा और जूली का पीएम मुरैना में कराया गया।
चार बच्चों का पिता है त्रिलोक: अपनी पत्नी, साली एवं साले की हत्या करने वाले त्रिलोक सिंह परमार की माली हालात भी अच्छी नहीं है। बताया जाता है कि त्रिलोक सिंह मेहनत मजदूरी एवं पशु पालन कर अपनी गृहस्थी चलाता है । त्रिलोक सिंह के 8 साल 3 साल 1 साल की तीन बच्चियों हैं तथा 5 साल का एक बच्चा है। अब इस हत्याकाण्ड के बाद चार बच्चों के सिर से मां का साया हट गया।



