Moradabad : कैंसर से बचाव के लिए वजन पर नियंत्रण और पर्याप्त नींद जरूरी

0
205
Moradabad: Weight control and adequate sleep are necessary to prevent cancer

टीएमयू की ओपीडी में आए मरीजों को पंफलेट देकर किया गया जागरुक
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुरादाबाद: (Moradabad)
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में एमपीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने टीएमयू अस्पताल की ओपीडी का भ्रमम कर इलाज करवाने आए लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरुक किया।
छात्रों ने विभिन्न विभागों की ओपीडी में मरीजों व तीमारदारों को बताया कि खाने में कम नमक का सेवन करें। सुबह की धूप में बैठें, वजन को नियंत्रण में रखे। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण प्लास्टिक उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल, आठ घंटे की पूरी नींद, सही समय पर कैंसर की जांच आदि का विशेष रूप से ध्यान रखकर कैंसर से बचा जा सकता है।
छात्र-छात्राओं ने तीमारदारों को कैंसर के कारणों जैसे- तंबाकू, बीड़ी, शराब, कैंसर के प्रकार, लक्षण- भूख न लगना, थकावट, मुंह में छाले और उनसे बचने के उपाय बताए। इस मौके पर करीब 200 लोगों को पंफलेट बांटे गए, जिसमें कैंसर के कारणों, उसके लक्षणों और कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई थी।
इस मौके पर तीमारदारों ने विद्यार्थियों के सामने अपने प्रश्न भी रखे, जिसका छात्रों ने समाधान किया। एमपीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब दो दर्जन स्टुडेंटस ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों जैसे- टीबीसी, सर्जरी और सभी जनरल वार्डों में जाकर तीमारदारों तक अपनी बात पहुंचाई। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एचओडी डॉ. शिवानी एम कौल और सीनियर फैकल्टी डॉ. शीतल मल्हान की देखरेख में हुआ।