मुरादाबाद : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा हेतु समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09425/ 09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती ट्रेन के फेरों को बढ़ाते हुए संचालित किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09425 साबरमती से 31 मई, 3, 7, 10 और 14 जून शुक्रवार, सोमवार को संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार से 1, 4, 8, 11 और 15 जून शनिवार, मंगलवार को संचालित की जाएगी। दोनों ट्रेनों में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 12 स्लीपर कोच, 2 सामान्य कोच, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 18-18 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 9425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल साबरमती बीजी स्टेशन से शाम 6:45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम 7 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल हरिद्वार से रात 9:45 बजे चलेगी जो अगले दिन रात 10:30 बजे साबरमती बीजी स्टेशन पहुंचेगी।