
आरएसडी एकेडमी स्कूल में सचिन सैनी को स्कूल निदेशक व प्रबंधक के साथ स्टाफ ने तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं
मुरादाबाद : (Moradabad) रोल बाॅल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली (Secretary Shahvez Ali) ने बताया कि आज सुबह रोल बाॅल विश्व कप के लिए मुरादाबाद के सचिन सैनी रवाना हो गए। आरएसडी एकेडमी स्कूल में सचिन सैनी को स्कूल निदेशक डा. विनोद कुमार व प्रबंधक डाॅ. जी कुमार ने तिलक लगाकर सम्मानित किया और जीत की शुभकामनाएं दीं।
शाहवेज अली ने बताया कि मुरादाबाद के रोल बाॅल खेल के खिलाडी सचिन सैनी का भारतीय रोल बाॅल टीम मे चयन हुआ है। 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पुणे के रोल बाॅल स्टेडियम मे 6वां रोल बाल विश्व कप आयोजित होगा। इसमें पूरे विश्व की लगभग 40 देशों की महिला व पुरुष टीमें प्रतिभाग करेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य से एकमात्र सचिन सैनी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। सचिन सैनी ने 10 से ज्यादा नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जिले व राज्य के नाम किये हैं। सचिन सैनी गुरुवार दोपहर में दिल्ली रेलवे स्टेशन से पूणे के लिये रवाना होंगे। यह कैंप 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूणे के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चलेगा व इसके बाद 21 से 27 अप्रैल तक विश्व कप प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इस मौके पर डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. जी कुमार व कोच शाहवेज अली के साथ आरएसडी के प्रधानाचार्य डाॅ. मयंक शर्मा, मोहित चौधरी, सुरेश छिल्लर, शिवओम सैनी, परमेश चरन, रिम्पी सिंह आदि ने सचिन सैनी को पुष्प मालाओं के साथ मुबारकबाद दी व विश्व कप मे अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।


