spot_img
HomelatestMoradabad : शास्त्रीय संगीत महाकुंभ में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

Moradabad : शास्त्रीय संगीत महाकुंभ में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

मुरादाबाद : दिल्ली रोड स्थित राही होटल में आयोजित दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत महाकुंभ में सोमवार को प्रतिभागियों ने अपने हुनर से दर्शकों को दीवाना बना लिया। मनमोहक गीतों से दर्शक भावविभोर हो गए तो नृत्य की प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने दर्शकों को आनंदित कर दिया।

राही होटल में आयोजित शास्त्रीय संगीत महाकुंभ समारोह का शुभारंभ गुरू अमरनाथ दीक्षित, प्रणित गुप्ता और आचार्य धीरशांत दास अर्द्धमौनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। गायन-वादन और कत्थक नृत्य के संगम की मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ज्ञान चंद्र शर्मा ने छाप तिलक सब छीनी रे से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विनय निगम ने राग वागेश्वरी, पंडित राजकिशोर शास्त्री ने राग मल्हार, पंडित बृजगोपाल व्यास ने राग यमन, रागिनी कौशिक ने कल्याण, राधेश्याम ने भीमपलासी, विनीत गोस्वामी ने राग मेघ और मिया मल्हार के गायन की प्रस्तुति दी।

महाकुंभ में अरविंद अग्रवाल जानी, नंदिनी अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, आशुतोष आदित्य विभोर गुप्ता, सतीश चौहान, कंचन चौहान, गिरीश अग्रवाल, मनीष पोपली, अरविंद महाराज, प्रशांत शंकर, दारा रस्तोगी, राजीव सिंह, संतोष भटनागर, अमित गुप्ता, सुमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिला संगीत रत्न महा विभूषण सम्मान :

महाकुंभ में बृजगोपाल व्यास, रुक्मणी खन्ना, विनीत गोस्वामी, बालसुन्दरी तिवारी, पंडित राजकिशोर शास्त्री, ज्ञान चन्द्र शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा आदि को संगीत रत्न महा विभूषण सम्मान दिया गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर