भोले बाबा के जयघोषों से गूंज उठे शिवालय, पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने रखा उपवास
मुरादाबाद:(Moradabad ) जनपद में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जिले के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। भोले बाबा के जयघोषों से शिवालय गूंज उठे। सुबह के समय मौसम साफ होने की वजह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।
उन्होंने भगवान भोलेनाथ की दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा और शहद से पूजा अर्चना की और व्रत रखकर संकल्प लिया। हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर आए शिवभक्तों के बेड़ों ने गंगाजल व डाक कांवड़ चढ़ाकर पुण्य कमाया। भक्तों ने सोमवार का व्रत रखा और शाम को भगवान शिव को भोग लगाने के बाद ही भोजन ग्रहण किया। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा।
चौरासी घंटा मंदिर में कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
किसरौल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चौरासी घंटा मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर आज तड़के 4 बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो गया। सुबह छह बजे से जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक भगवान शिव की आराधना की। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ-साथ बाहर भगवान शिव की प्रतिमा पर भी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिर पर दोपहर तक जलाभिषेक जारी रहा।
झारखंडी शिव मंदिर
नागफनी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ झारखंडी शिव मंदिर में दूसरे सोमवार हेतु बीती रात्रि 3 बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो गया। आज सुबह साढ़े पांच बजे मंदिर के पूर्ण कपाट खुल गए। सुबह से ही कांवड़, डाक कांवड़ और झोली में टंगी केन में गंगाजल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य भक्तों की लंबी लाइनें लग गई। मंदिर पर दोपहर तक जलाभिषेक जारी रहा।
इसके अलावा हिमगिरी स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर, आशियाना स्थित ढाब वाला मंदिर, खुशहालपुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद, रामगंगा विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर, आवास विकास कालोनी स्थित सत्य श्री शिव मंदिर, रेलवे हरथला कालोनी स्थित मनोकामना मंदिर, कानून गोयान में हाथी वाला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, लोकोशेड स्थित शिव शक्ति लोक मंदिर के अलावा महानगर के सभी मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन किया गया।