spot_img
HomelatestMoradabad: राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद की रोल बॉल टीम को...

Moradabad: राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद की रोल बॉल टीम को मिला उप्र में दूसरा स्थान

मुरादाबाद: (Moradabad)16 वीं सीनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद की रोल बाल टीम को उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आगरा के बोस्टन पब्लिक स्कूल मे बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी।

जिला रोल बॉल संघ के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि मुरादाबाद टीम का पहला लीग मैच बरेली टीम के मध्य खेल गया जिसमें मुरादाबाद टीम ने बरेली 18 /02 के स्कोर से हराया, दूसरा लीग मैच गाजियाबाद टीम के साथ हुआ जिसमें गाजियाबाद टीम को 15/02 से हराया, दूसरा लीग मैच मुरादाबाद और लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने लखनऊ को 10/03 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची।

शाहवेज़ अली ने आगे बताया कि सेमीफाइनल मैच मुरादाबाद और गौतमबुद्ध नगर के मध्य खेल गया जिसमें मुरादाबाद टीम ने गौतमबुद्ध नगर को 11/04 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल मुकाबला मुरादाबाद और आगरा के मध्य खेल गया जिसमें आगरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05/03 के स्कोर से विजय प्राप्त की और मुरादाबाद टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें मुरादाबाद टीम से सचिन सैनी, ओम शिवओम सैनी, गोविंद गौर, खेतन सैनी, कुणाल सैनी, तरुण यादव, विकास कश्यप, अक्षय प्रताप सिंह, मंतव्य अरोरा ने शानदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

रविवार को मुरादाबाद पहुंचने पर विजेता टीम का आरएसडी समूह के निदेशक डा. विनोद कुमार, डा. जी कुमार, डा. गौरव कुमार, डॉ अजय शर्मा एवं डॉ गरिमा शर्मा ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला संघ के अध्यक्ष गोरव गुप्ता, संयुक्त सचिव मोहित चौधरी,परमेश चरण, रिम्पी सिंह, संजय मल्होत्रा, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर