spot_img
Homecrime newsMoradabad : मुरादाबाद के व्यापारी से 1.82 लाख की ठगी, केस दर्ज

Moradabad : मुरादाबाद के व्यापारी से 1.82 लाख की ठगी, केस दर्ज

मुरादाबाद : जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के स्पेयर पार्ट्स विकेता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक आरोपित ठग ने दिल्ली का थोक स्पेयर पार्ट्स विकेता बनकर उससे 1. 82 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपित से उसने अपने पैसे मांगे तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को आरोपित रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है।

मैनाठेर के अल्लाहपुर भीकन निवासी गुलाम रब्बानी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गुलाम रब्बानी की डींगरपुर में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। गुलाम रब्बानी की दुकान पर अगस्त 2023 में रविन्द्र पुत्र सुंदर निवासी ए 582/3 शास्त्री नगर थाना सराय उल्ला दिल्ली स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता बनकर गुलाम राबवनी की दुकान पर आया था।

आरोप है कि आरोपी खुद को स्पेयर पार्ट्स का थोक विकेता बताता पार्ट्स भेजने की बाद कहने लगा, दुकानदार गुलाम राबानी उसकी बातों में आ गया। सामान मंगाने के लिए रविन्द्र को 12 अगस्त को 40 हजार रुपये और 16 अगस्त को 50 हजार रुपये रविन्द्र के खाते में डाल दिए। ऐसा कर दुकानदार गुलाम रब्बानी ने रविन्द्र को 1 लाख 82 हजार दे दिए, लेकिन सामान का ऑर्डर नहीं पहुंचा। जब गुलाम रब्बानी से रविंद्र कर सामान भेजने को कहा तो पहले वह बहाने बनाने लगा। लेकिन काफी दिनों का उसने सामान नहीं भेजा। बाद में आरोपित पीड़ित को पैसे देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़ित दुकानदार ने आरोपित के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस आरोपित रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर