spot_img
HomelatestMoradabad : पत्रकारिता ने हमेशा समाज को सजग करने का कार्य किया...

Moradabad : पत्रकारिता ने हमेशा समाज को सजग करने का कार्य किया हैं : पवन जैन

विश्व संवाद केंद्र मुरादाबाद द्वारा दो दिवसीय नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला संपन्न

मुरादाबाद : विश्व संवाद केंद्र मुरादाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय नागरिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को गांधीनगर स्थित ओम भवन में विभिन्न वक्ताओं ने सत्रवार संबोधित किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला की भूमिका एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता ने हमेशा समाज को सजग करने का कार्य किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनावश्यक वाद विवाद से बचने की आवश्यकता पर विस्तार से बताया।

सोशल मीडिया का प्रशिक्षण अखिल भारतीय सोशल मीडिया टोली के सदस्य मुकेश गुप्ता द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया की प्राप्त संदेशों को आगे भेजने से पाहिले (फारवर्ड करने) उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन महानगर सोशल मीडिया प्रमुख प्रशान्त मिश्रा ने एवं आभार अभिव्यक्ति महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी ने दी। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को विश्व संवाद केंद्र द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिमोहन गुप्ता, स्पर्श गुप्ता, डॉ सत्यवीर सिंह, प्रतीक गौतम, रुपेश कुमार, शलभ सक्सेना, कुलदीप वर्मा, सुमित अग्रवाल एडवोकेट, रोहित कुमार, सचिन कुमार, राकेश मिश्रा, संदीप गुप्ता, रतन लाल एडवोकेट, हर्षवर्धन सिंह आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर