Moradabad : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या में पति समेत छह पर केस दर्ज

0
24

मुरादाबाद : (Moradabad) थाना मझोला क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी नीतू की मौत (death of Neetu, a resident of Suryanagar in the Majhola police station area) में थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या में केस दर्ज किया है। नीतू के भाई ने आरोप लगाया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने जहर खिलाकर उसके बहन की हत्या की है।

संभल के बहजोई थानाक्षेत्र के पंवासा गांव निवासी गौरव कुमार (Gaurav Kumar, a resident of Panwasa village in the Bahjoi police station area of ​​Sambhal) ने बताया कि 11 साल पहले उसकी बहन नीतू की शादी मझोला क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी रचिन से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति रचिन और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। गौरव ने बताया कि उसके पिता ने जमीन बेचकर रचिन को पांच लाख रुपये ठेकेदारी करने के लिए दिए थे। इसके बाद कुछ दिन रचिन का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन फिर से उसने और रुपयों की मांग शुरू कर दी थी। 23 अक्टूबर की रात्रि नीतू पर दबाव बनाया गया कि वह मायके से रुपये लेकर आए। आरोप है कि नीतू ने विरोध किया तो आरोपित पति रचिन, सास कर्वेश, जेठ आकाश, ननद सीमा, रचिन की मौसी गुड्डो ने उसके साथ मारपीट की। उसे कमरे में बंद कर जबरन जहर खिलाकर हत्या कर दी।