मुरादाबाद:(Moradabad) मुरादाबाद निवासी विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान (Legislative Council member Ram Gopal alias Gopal Anjan) को विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु बनी समिति का सभापति बनाया गया और एमएलसी सतपाल सिंह सैनी को याचिका समिति का कार्यकारी सभापति नियुक्त किया गया हैं।
एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त को विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत, नगर निगम की जांच समिति, विनिमय समीक्षा समिति और विशेषाधिकार समिति में सदस्य बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह ने विधान परिषद की 16 समितियों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी साझा किया है।