भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पश्चिम क्षेत्र की 14 लोकसभा के सह प्रभारी एवं सह-संयोजकों की घोषणा की
मुरादाबाद:(Moradabad) भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद महानगर के पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा को संभल लोकसभा का सह प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही मुरादाबाद लोकसभा के सह प्रभारी के रूप में संभल के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी को और मुरादाबाद भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह आचार्य को मुरादाबाद लोकसभा का सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने शनिवार को पश्चिम क्षेत्र के 14 लोकसभा के सह प्रभारी व सह संयोजकों की घोषणा की जिसमें मुरादाबाद लोकसभा का सह प्रभारी ओमवीर खड्गवंशी और लोकसभा सह संयोजक नरेंद्र सिंह आचार्य, रामपुर लोकसभा सह प्रभारी मंजू दिलेर, लोकसभा सह संयोजक मोहनलाल सैनी, संभल लोकसभा में धर्मेंद्र मिश्रा लोकसभा सह प्रभारी, भुवनेश राघव लोकसभा सहसंयोजक, अमरोहा लोकसभा में दिनेश सिंघल लोकसभा सह प्रभारी व ऋषिपाल नगर लोकसभा सहसंयोजक, बिजनौर लोकसभा में लीना सिंघल लोकसभा सह प्रभारी व राजीव अग्रवाल लोकसभा सहसंयोजक, नगीना लोकसभा में करूणेश नंदन गर्ग लोकसभा सह प्रभारी व तपराज सिंह को लोकसभा सहसंयोजक नियुक्त किया गया।