मुरादाबाद : कांठ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से एक साइबर अपराधी ने खुद काे बैंक का मैनेजर बताकर बीमा पॉलिसी की किस्त जमा करने के नाम पर एक लाख 21 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने शनिवार को इस मामले में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कांठ क्षेत्र निवासी विचित्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच सितम्बर को उसके मोबाइल पर राजवीर देसाई नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक से ब्रांच मैनेजर बोल रहा है। आप की एक बीमा पॉलिसी चल रही है, जिसकी अभी तक किस्त जमा नहीं हुई है। इसके बाद आरोपित ने किस्त जमा करने के नाम पर पहले 54,814 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद दूसरी बाद में 66,455 रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में जब उसने बैंक से सम्पर्क किया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में की है।