Moradabad : छात्रा के आत्महत्या मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
37

मुरादाबाद : (Moradabad) थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (suicide of a resident of the Thakurdwara police station area) कर ली है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। आज देर शाम पुलिस की मौजूदगी में शव दफन कर दिया गया।

इस मामले में छात्रा के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी को गांव निवासी फैसल और उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव मिस्सरवाला निवासी शान परेशान करते थे।

थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी मनोज परमार के अनुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट (Thakurdwara police station in-charge Manoj Parmar) में भी छात्रा के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की जानकारी दी गई है। वहीं उनका कहना है कि सुसाइड नोट में छात्रा ने किसी का नाम नहीं लिखा है।