27 जून से 3 जुलाई तक ब्लॉक होने के कारण 11 ट्रेन निरस्त, 4 रिशिड्यूलिंग, 8 शॉर्ट टर्मिनेशन, 11 रेग्यूलेशन और 18 ट्रेन में डायवर्जन होकर चलेंगी
मुरादाबाद : (Moradabad) उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division of Northern Railway) में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मंडल के मुरादाबाद-सहारनपुर रेल खंड में रुड़की स्टेशन यार्ड में विकास कार्य हेतु 27 जून से 3 जुलाई तक पूर्व इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक रहेगा जिस कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 52 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी। इसमें 11 ट्रेन निरस्त रहेंगी, 4 ट्रेनें रिशिड्यूलिंग, 8 रेलगाड़ी शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन, 11 ट्रेनें रेग्यूलेशन और 18 ट्रेनें डायवर्जन होकर चलेंगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रुड़की स्टेशन यार्ड में ब्लाक रहने से रेलगाड़ी संख्या 04374, 04373, 04301, 04302, 14304, 14303, 14306, 14305, 22458, 22457, 19031 विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 14618, 19020, 14718, 04212 रिश्ड्यूलिंग होकर चलेंगी, ट्रेन संख्या 12018, 12017, 04502, 04501, 1217, 12172, 22917, 22918 शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन होंगी, रेलगाड़ी संख्या 14717, 14616, 14309, 14618, 19565, 22355, 15933, 12911, 12358, 22552, 14317 रेग्यूलेशन में रहेंगी और ट्रेन संख्या 15011, 04517, 14617, 14673, 14649, 15903, 04624, 12326, 12358, 12318, 15015, 12527, 12317, 04529, 22355, 05656 और 12357 विभिन्न तिथियों में डायवर्जन होकर चलेंगी।