spot_img
Homecrime newsMoradabad : इंजीनियर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.53 लाख ठगे,...

Moradabad : इंजीनियर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.53 लाख ठगे, एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज

मुरादाबाद : जिले के थाना सोनकपुर क्षेत्र निवासी युवक से फौज में इंजीनियर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख 53 हजार रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई।

पीड़ित का कहना हैं कि आरोपित द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र जब फर्जी निकला तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। उसका कहना है कि उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर थाना सोनकपुर पुलिस ने आरोपित रवि यादव के खिलाफ आज केस दर्ज कर जांच शुरू की दी हैं।

थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव आजमनगर चौपड़ा निवासी 19 वर्षीय ओमकार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है। इस बीच दिल्ली रोड मझोला स्थित एक कार शोरुम पर उसकी मुलाकात जिले के थाना कांठ क्षेत्र निवासी रवि यादव से हुई। रवि ने ओमकार से कहा कि वह फौज में उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसने अलग-अलग समय पर 2 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 के बीच कुल 3 लाख 53 हजार रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया।

पीड़ित के अनुसार उसने रकम वापस मांगी तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। सीओ बिलारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर आरोपित रवि यादव के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर