मुरादाबाद : (Moradabad) उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता(Aditya Gupta)ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 26 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनः नियमित संचालन किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें दिसंबर माह से निरस्त चल रही थीं। सीनियर डीसीएम ने बताया कि 12 मार्च से ट्रेन संख्या 04320/054337-54338 शाहजहांपुर- लखनऊ-शाहजहांपुर, 04356/54332-54331 बालामऊ-लखनऊ- बालामऊ, 04341-54335 बालामऊ-कानपुर सेंट्रल, 04342-54336 कानपुर सेंट्रल-बालामऊ, 04353-54321 बालमऊ-सीतापुर जंक्शन पुनः संचालित हो गईं। उन्होंने बताया कि 13 मार्च से 04330-54328 शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी, 04327-54325 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल, 14 मार्च से 04328-54326 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी 043754 327 सीतापुर सिटी शाहजहांपुर 15 मार्च से 04306-54330 शाहजहांपुर-बालामऊ संचालित होंगी।