Mirzapur: दो दिन में डाटा अपडेट न करने पर मान्यता वापस लेने की चेतावनी

0
204

नोटिस पाने वालों में 15 विद्यालय और 30 मदरसे शामिल

मीरजापुर: (Mirzapur) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा (District Basic Education Officer Anil Kumar Verma) ने दो दिन में काम पूरा नहीं करने पर मान्यता वापस लेने की चेतावनी देते हुए नोटिस भी जारी किया है। जिले के 112 विद्यालयों एवं मदरसों ने बच्चों का डाटा यू-डायस प्लस पोर्टल पर अपडेट करना शुरू ही नहीं किया है।

केंद्र सरकार ने स्कूली शिक्षा में डाटा के महत्व के चलते प्रत्येक विद्यालय, अध्यापक एवं छात्र-छात्रा का डाटा यू-डायस प्लस पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इसी के आधार पर सरकार शिक्षा नीति के साथ ही अन्य योजनाएं तैयार करती है। भारत सरकार की ओर से कई बार डाटा इंट्री की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। शून्य नामांकन के लिए नोटिस पाने वालों में माध्यमिक स्तर के 15 विद्यालय और 30 मदरसे शामिल हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि समय से सभी बच्चों का पूरा डाटा अपलोड नहीं करने पर संबंधित विद्यालयों और मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।