spot_img

Mirzapur : सरकार और नागरिकों के बीच की खाई पाटेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

-ज्वाइंट सेक्रेटरी ने परखी तैयारियां, 21 नवम्बर से शुरू होगी यात्रा

-सात एलईडी वाहन से होगा योजनाओं का प्रचार-प्रसार

मीरजापुर : भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी गोविंद जायसवाल ने 21 नवम्बर से जिले में आरंभ होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियां परखी। यात्रा का उद्देश्य है कि सरकार और नागरिकों के बीच की खाई को पाटा जाए व सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे। इसके लिए सात एलईडी वाहन से प्रचार किया जाएगा।

ज्वाइंट सेक्रेटरी ने उप निदेशक कृषि विकेश पटेल से कहा कि रूट चार्ट बना ग्राम स्तर पर चौपाल लगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ सरकार की योजनाओं की जागरूकता के लिए वीडियो क्लिप दिखाए जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें संतृप्त किया जाए। कृषि आधारित गतिविधि ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि की जानकारी देने के साथ प्रगतिशील किसानों से वार्ता भी होगी। साथ ही आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न, दीनदयाल अंत्योदय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सहित 17 योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles