spot_img
HomelatestMirzapur: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, दो...

Mirzapur: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, दो घायल

मीरजापुर:(Mirzapur) हलिया थाना क्षेत्र (Halia police station area) में गुरूवार की देर रात बारात से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

ग्रामसभा हलिया निवासी संतोष कुमार (40) व श्रवण कुमार (24) पुत्र हिंचलाल, शुभम कुमार (15) पुत्र अशोक कुमार व आशीष कुमार (13) पुत्र संतोष कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम सिलहटा से बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे। ग्रामसभा गुर्गी के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना में संतोष कुमार व शुभम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और श्रवण व आशीष घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हलिया ने मृतकों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर