आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस व आठ हजार रुपये बरामद
अहरौरा के बैजूबाबा के पास वाहन पंक्चर होने पर आरोपितों ने घटना को दिया था अंजाम
मीरजापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजूबाबा स्टेट हाइवे के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस व आठ हजार रुपये बरामद किया। एक आरोपित अभी फरार है। आरोपितों के विरुद्ध लूट सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि सादिक हुसैन निवासी कांचन थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र 21 जून को मां बेटी का इलाज कराने परिवार के साथ वाराणसी गए थे। वापस लौटते समय अहरौरा के बैजूबाबा स्टेट हाइवे पर रात को उनके कार का टायर पंक्चर हो गया था, जिसको वह बदल रहे थे। इसी दौरान वाहन सवार तीन बदमाश आए और तमंचा सटाकर उनके व उनकी पत्नी के पास मौजूद 18 हजार रुपये नकद एवं आभूषण लूट ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। छह जुलाई की रात अहरौरा निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल दो बदमाश क्षेत्र में मौजूद हैं। जानकारी होते ही वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दो आरोपित जावेद निवासी दुर्गाजी पहाड़ी पट्टीकला अहरौरा व आनंद प्रिय गौतम निवासी पट्टीकला अहरौरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में जावेद व आनंद प्रिय गौतम ने बताया कि 21 जून की रात अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर तमंचे से डरा धमकाकर चार पहिया सवार एक परिवार से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूटे गए 18 हजार रुपये को तीनों ने आपस में छह-छह हजार रुपये बाट लिए थे। वहीं जेवरात को एक दुकान पर बेचने की फिराक में थे।



