-डगमगपुर में खड़ी मालगाड़ी के गार्ड ने वाकी टाकी में सुनी ट्रेन उड़ाने की बात
-चुनार स्टेशन पर ट्रेन को रोककर ली गई तलाशी
-डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता ने चार घंटे तक की जांच
-नहीं मिला बम, अधिकारियों ने राहत की सांस
मीरजापुर : चुनार रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात उस समय हड़कम्प मच गया, जब पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801 के इंजन में बम रखने की सूचना मिली। जानकारी होने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को प्लेटफार्म चार पर रोका गया। इस दौरान डॉग स्क्वायड व दो टीम बम निरोधक दस्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मो. सलीक समेत रेल अधिकारी ने ट्रेनों को खंगालना शुरू कर दिया। चार घंटे से अधिक तक चली चेकिंग के बाद भी कहीं भी बम न मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
डगमगपुर स्टेशन पर खड़ी एमजे 165 मालगाड़ी के गार्ड को पांच बजकर 29 मिनट पर वॉकी-टॉकी पर आवाज सुनाई दी कि 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में बम रखा है, जिसको झिंगुरा स्टेशन पर ब्लास्ट किया जाएगा। गार्ड ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा चुनार, अहरौरा और जमालपुर थाने की फोर्स चुनार पहुंच गई। शाम पांच बजकर 50 मिनट पर ट्रेन जब चुनार स्टेशन पहुंची तो इंजन की तलाशी लेने के बाद समस्त कोच को बारी-बारी से चेक किया गया।
झिंगुरा डिप्टी एसएस आरके यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा वॉकी टॉकी पर सूचना भेजा गया कि एम 165 मालगाड़ी को लुकआउट कर रखें और ड्राइवर से बात करें कि वॉकी टॉकी पर उन्हें कोई आवाज सुनाई दी है। इस पर उन्होंने डगमगपुर में खड़ी मालगाड़ी एम 165 के ड्राइवर से पूछा कि वॉकी टॉकी पर कोई आवाज सुनाई दी है तो जवाब मिला नहीं। वहीं गार्ड से बात करने पर बताया गया कि वॉकी टॉकी पर आवाज सुनने को मिली थी, जिसमें कहा जा रहा था कि 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम रखा है। झिंगुरा स्टेशन के बाद ट्रेन को उड़ाया जाएगा।