Mirzapur : अजमेर-सियालदह ट्रेन की जेनरेटर बोगी के पहिए से उठा धुआं, यात्रियों में अफरा-तफरी

0
288

मीरजापुर : नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के दिल्ली हावड़ा रूट पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब अजमेर सियालदह ट्रेन के जेनरेटर बोगी के चक्के से यात्रियों ने धुंआ निकलते देखा।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज जंक्शन की ओर जा रही अप सियालदा एक्सप्रेस ट्रेन नारायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन से सौ मीटर पहले रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन के पहिये से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने धुआं देख ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन खड़ी होते ही इंजन के पीछे जनरेटर बोगी के पहिए से धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ देर बाद रेल कर्मचारियों ने पहिए से उठ रहे धुऐं को फायर बुकेट से ठंडा करने के बाद ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।