सलामी लेकर एसपी ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण
मीरजापुर:(Mirzapur) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र (Police Santosh Kumar Mishra) ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।
पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी और अभ्यास कराया। साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 को घटना स्थल को सुरक्षित करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ अभ्यास कराया गया। कोई भी घटना होने पर पीआरवी 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है, इस सम्बन्ध में जानकारी दी, जैसे बैरियर टेप लगाना। बुलेट होल टेस्ट किट तथा अन्य उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दंगों से निपटनों के लिए दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।