spot_img
Homecrime newsMirzapur: विंध्याचल के पक्का घाट पर कांवड़ियों के रुपये व मोबाइल चोरी,...

Mirzapur: विंध्याचल के पक्का घाट पर कांवड़ियों के रुपये व मोबाइल चोरी, शिकायत के बावजूद पुलिस निष्क्रिय

गोरखपुर से हरिद्वार के लिए निकला था कावडिय़ों का जत्था

मीरजापुर:(Mirzapur) गोरखपुर से हरिद्वार के लिए निकले 60 कावड़ियाें (60 Kanwariyas left) का जत्था बस से काशी होकर 25 जुलाई को विंध्याचल पहुंचा(Vindhyachal)। पक्का घाट पर गंगा स्नान के दौरान चोरों ने दो कावड़ियों के कपड़े गायब कर दिए जिससे 76 हजार रुपये और तीन मोबाइल रखे थे।

गोरखपुर से विंध्याचल पहुंचे कांवड़ियों को चोरों ने अपना शिकार बना लिया। गंगा स्नान के दौरान चोर उनके कपड़े लेकर फरार हो गए। नामजद सूचना देने के बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पीड़ित कांवड़ियों ने बताया कि कपड़े के साथ ही चोर रुपये और मोबाइल ले गए।

चोरों ने बड़हलगंज निवासी सिंटू मोदनवाल के कपड़े, जिसमें 73 हजार रुपये नकद एवं दाे मोबाइल रखा था। इसी प्रकार राजाराम यादव का भी पैंट गायब कर दिया। जिसमें 3500 रुपये और एक मोबाइल रखा था। सिंटू मोदनवाल के पास चंदे का रुपया था, जो राह खर्च के लिए इकट्ठा किया गया था। रुपये चाेरी जाने से यात्री भोजन के लिए भी परेशान रहे। पुलिस से शिकायत के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

तीर्थ यात्रियों ने बताया कि दोपहर से ही हम लोग बिना पानी और भोजन विंध्याचल थाने पर इधर-उधर भटक रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं। उन्हाेंने बताया कि चोरी को अंजाम देने वाले युवक का पता लगाकर कांवड़ियों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। इसके बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वह भी तब जब कांवड़ियों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का दावा शासन-प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर