सजावट, इलेक्ट्रानिक, आभूषण व बर्तन बाजार को ग्राहकों का इंतजार
मीरजापुर:(Mirzapur) दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धन त्रयोदशी (Dhanteras) के साथ होगी। ऐसे में दीपावली के स्वागत में बर्तन व सर्राफा बाजार ग्राहकों के लिए सज-धजकर तैयार है। दुकानदारों ने इस मौके को भुनाने की पूरी तैयारी कर रखी है। आभूषण, बर्तन की दुकानें हों या इलेट्रॉनिक बाजार अथवा वाहन बाजार हर तरफ धनतेरस के आगमन का नजारा साफ दिख रहा है।
नगर के सर्राफा बाजार गणेशगंज, बसनही बाजार, त्रिमोहानी, वासलीगंज आदि स्थानों पर सोने-चांदी की दुकानों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है। धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में दुकानदार इस बार कारोबार अच्छा होने की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ घरों की साज-सज्जा का सामान खरीदने में गृहणियां रूचि ले रहीं हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो इस बार टीवी में एलईडी की जगह क्यूएलईडी व स्मार्ट टीवी की डिमांड अधिक है। वहीं वाशिंग मशीन व होम अप्लायंस खासकर गृहणियों को भा रही है। बाइक बाजार की भी रौनक खूब है। नए मॉडल की बाइक को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सर्राफा की दुकानों पर भी लोगों का आना-जाना लगा है। कई ग्राहक आर्डर भी कर चुके हैं। बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात व्यवस्था की तैयारी भी कर ली गई है।
बिजली के झालरों से झिलमिलाने लगीं शोरूम और दुकानें
धनतेरस को लेकर छोटे-बड़े सभी कारोबारी धनतेरस के लिए अपनी-अपनी दुकानों की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे हैं। शोरूम और दुकानें बिजली के झालरों से झिलमिलाने लगी हैं और बाजार भी धीरे-धीरे गुलजार हो रहा है। सराफा व बर्तन कारोबारियों में विशेष रूप से धनतेरस को लेकर खासा उत्साह है।
स्वर्ण आभूषणों व चांदी के सिक्के की खरीदारी का है विशेष महत्व
स्वर्ण कारोबारी पप्पू ने बताया कि धनतेरस पर सबसे अधिक बिक्री चांदी के सिक्के खासकर विक्टिरोया की होती है। लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां भी उपलब्ध हैं। त्यौहार पर कई कारोबारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सोने की ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर छूट का आफर रखा है। साथ ही विभिन्न प्रकार के चांदी के सिक्के और पुराने विक्टोरिया सिक्के भी बाजार में उपलब्ध हैं।
बर्तन कारोबार को भी धनतेरस की आस
धनतेरस पर ज्यादातर घर में रोजाना इस्तेमाल किए जोन वाले गिलास, कटोरी, चम्मच, थाली, जग, लोटा आदि बर्तन हैं। इसके अलावा बर्तन स्टैंड, गोल्टा, कुकर, डिनर सेट आदि हर सामान खरीदते हैं, लेकिन पूजन के लिए दीपक थाली, तांबे का लोटा, पीतल के दीपक आदि की भी काफी खरीदारी होती है। धनतेरस और दीपावली पर बर्तन बाजार की रौनक जगने की उम्मीद से दुकानदार उत्साहित हैं।