Mirzapur : मोदी के नेतृत्व में विश्व की सशक्त अर्थव्यवस्था बना भारत : अनुराग

0
191
  • चुनार मिनी स्टेडियम मेड़िया में जल्द स्थापित कराया जाएगा तरणताल
  • चुनार नगर, सीखड़ व ढाब क्षेत्रों के सड़कों के चौड़ीकरण का भेजा प्रस्ताव

मीरजापुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व में सशक्त अर्थव्यवस्था के रूप में उभरी है। आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके भारत रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। पिछले नौ सालों में देश में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। कोरोना काल में जब विश्व के अन्य देश वैक्सीन बेच रहे थे, उस समय भारत ने अपने देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई। वर्तमान में देश के गरीब को मुफ्त आवास, निःशुल्क राशन, स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते मिल रही है। उक्त बातें चुनार विधायक अनुराग सिंह ने रविवार को अपने जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

चुनार विधायक ने स्थानीय मुद्दों पर वार्ता करते हुए कहा कि चुनार मिनी स्टेडियम मेड़िया में जल्द ही स्थानीय तैराकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए तरण ताल की स्थापना कराई जाएगी। साथ ही चुनार गंगा पुल से रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क चौड़ीकरण, कृयात और ढाब क्षेत्र में प्रति वर्ष आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए सड़क उच्चीकरण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया जाएगा। साथ ही सीखड़ घाट पर पीपा पुल के लिए 276.65 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने की बात बताते हुए कहा कि अगले मौसम में यहां पुल संचालित कराया जाएगा।