मीरजापुर:(Mirzapur) एक मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विंध्याचल आगमन, भ्रमण व जनसभा और दो मार्च को राज्यपाल के जनपद आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत 29 फरवरी व एक मार्च को मीरजापुर में भारी वाहन पर नोएन्ट्री रहेगी। 29 की छह से लेकर दो मार्च को रात 21.30 बजे तक मीरजापुर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
गोपीगंज से होकर चील्ह तिराहा होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को चील्ह तिराहे से वाया औराई, राजातलाब, टेगंरामोड़ नरायणपुर चुनार होते हुए मीरजापुर की तरफ प्रवेश दिया जाएगा। औराई के रास्ते होते हुए वाया चील्ह तिराहा मीरजापुर की तरफ प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को टेढ़वा चौकी से वाया औराई राजा तालाब टेंगरा मोड़ नारायणपुर चुनार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
माण्डा, जिगना होते हुए विंधयांचल के रास्ते मीरजापुर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा से वाया विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। लालगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो समोगरा बाईपास करनपुर चौकी से होते हुए बथुआ तिराहा की तरफ प्रवेश होते हैं, इन सभी वाहनों को समोगरा बाईपास से चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
राजगढ़, मड़िहान बरकछा होते हुए नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को यादव चौराहा व बरकछा से प्रयागराज की तरफ जाने के लिए लालगंज की तरफ व वाराणसी, भदोही जाने के लिए चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
चुनार के रास्ते अघवार पड़री होते हुए मीरजापुर नगर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को अघवार से लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस प्रतिबंध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी बस एवं किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगे।



