spot_img
HomelatestMirzapur : 43 बच्चों में बांटा 2 लीटर दूध, प्रधानाध्यापिका निलंबित

Mirzapur : 43 बच्चों में बांटा 2 लीटर दूध, प्रधानाध्यापिका निलंबित

जांच रिपोर्ट ने खोली पोल
मीरजापुर : (Mirzapur)
जमालपुर ब्लॉक के हिनौता कंपोजिट (Hinauta Composite School of Jamalpur block) विद्यालय में मध्याह्न भोजन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चार दिसंबर को 43 बच्चों में सिर्फ 2 लीटर दूध बांटने का मामला न केवल ग्रामीणों की शिकायत में उजागर हुआ, बल्कि इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसमें लापरवाही की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल कुमार वर्मा ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता देवी को निलंबित कर दिया है।

बीएसए ने कहा कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर बार-बार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। बच्चों को मिलने वाले पोषण में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर