spot_img
HomelatestMirzapur : बीएड संयुक्त परीक्षा में शामिल हुए 1495 अभ्यर्थी, 197 ने...

Mirzapur : बीएड संयुक्त परीक्षा में शामिल हुए 1495 अभ्यर्थी, 197 ने छोड़ी

मीरजापुर : (Mirzapur) बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीसी टीवी कैमरे और मजिस्ट्रेट की निगरानी में रविवार को सम्पन्न हुई। जनपद के चार केंद्रों पर 1692 परीक्षार्थी में से 1495 ने परीक्षा दी, जबकि 197 ने परीक्षा छोड़ दी। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

बीएड में प्रवेश को आयोजित परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए। इनमें महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, बीएलजे इंटर कॉलेज और राजस्थान इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन केंद्रों पर 1495 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई।

जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका था। केंद्र व्यवस्थापक के अलावा कोई भी अभ्यर्थी अथवा व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। वहीं प्रश्नपत्रों की शुचिता के लिए केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी तय की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे सम्पन्न हुई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर