Mira Road Violence: फिर हुआ विवाद, दो नाबालिक लड़कों की पिटाई

0
124

Mira Road Violence:(Mira Road Violence) ठाणे के मीरा रोड में फिर विवाद हुआ है। कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ काशीमीरा में एफआईआर दर्ज करवाई है। गोपाल प्रसाद नाम (Gopal Prasad) के शख्स का आरोप है कि इलाके के ही असामाजिक तत्वों ने उसके दो नाबालिक बेटों को बुरी तरह पीटा और भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी और गालियां दी।

फ़िलहाल इस मामले में सेक्शन 295-A, 153-A सहित कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। हालांकि आरोपियों ने भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी के आरोप को बेबुनियाद बताया है और सामान्य झगड़े को धार्मिक रूप देने का आरोप लगाया है।