spot_img

Mehandipur Balaji : अनपढ़ मां ने की 18 साल मजदूरी, IPS बना बेटा

Mehandipur Balaji: Illiterate mother worked as a laborer for 18 years, son became IPS

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा) : (Mehandipur Balaji) बेटे की सफलता ने सजनो देवी की वो तकलीफ बहुत कम कर दी है जो पति की मौत के बाद उन्होंने अकेले 18 साल खेतों में जी-तोड़ मेहनत कर पाया था। दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे से 15 किलोमीटर दूर नाहर खोहरा गांव के अरविंद मीना IPS अधिकारी बन गए हैं।बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरविंद का घर आज भी छप्परपोश है। पिता की 2005 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दो बेटों को मां सजनो ने खेतों में कड़ी मेहनत कर पढ़ाया-लिखाया। वे खुद अनपढ़ हैं, लेकिन पढ़ाई का महत्व समझती हैं।पति की मौत के बाद ससुराल ने भी साथ छोड़ दिया। किसी से मदद नहीं मिली। अपने दो बच्चों को पढ़ाना तक मुश्किल हो रहा था, लेकिन सजनो देवी ने हिम्मत नहीं हारी।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles