19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecrime newsMeerut : शपथ ग्रहण में वंदे मातरम् को लेकर हंगामा और मारपीट

Meerut : शपथ ग्रहण में वंदे मातरम् को लेकर हंगामा और मारपीट

मेरठ:(Meerut) मेरठ में शुक्रवार को महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम् को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एआईएमआईएम पार्षदों से मारपीट भी हुई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से मामले को संभाला। इसके बाद भाजपा सांसदों ने फिर से वंदे मातरम् का गायन कराया।

चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर निगम के 90 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने का कार्यक्रम हुआ। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया को शपथ ग्रहण कराया। दूसरी बार शपथ लेने वाले वह मेरठ के पहले महापौर है।

वंदे मातरम् के गलत उच्चारण को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षदों ने वंदे मातरम् का विरोध किया। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया। एआईएमआईएम के पार्षदों ने अपने साथ भाजपा पार्षदों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद एआईएमआईएम के पार्षद बिना शपथ लिए ही प्रेक्षागृह से निकल गए। जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी सिटी पीयूष कुमार ने किसी तरह स्थिति को संभाला। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने फिर से वंदे मातरम का गायन कराया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर