spot_img
Homecrime newsMeerut : नौकरी पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी से कराई दिव्यांग...

Meerut : नौकरी पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी से कराई दिव्यांग पति की हत्या

मेरठ : पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी पाने के लिए पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने दिव्यांग पति की हत्या करवाई। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी धीरज और हत्या में शामिल दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

23 अप्रैल को जानी थाना क्षेत्र में भोला की झाल के पास एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी नरेंद्र के रूप में हुई। नरेंद्र सूरजकुंड स्थित पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसके दो बच्चे थे और 22 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थिति में नरेंद्र गायब हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत का कारण बताया गया।

परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी। जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी। शक होने पर पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी पूनम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हत्या के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को पूनम को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र की पत्नी पूनम टीपीनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती की मूल निवासी है। नई बस्ती निवासी धीरज से उसके प्रेम संबंध है। नरेंद्र को पूनम और धीरज पर शक था। पूनम ने पुलिस को बताया कि उसने धीरज के जरिए नरेंद्र की हत्या कराई। धीरज ने 80 हजार रुपये में अमनदीप और चांद को नरेंद्र की हत्या के लिए तैयार किया। 23 अप्रैल को तीनों आरोपित नरेंद्र को अपने साथ जानी थाना क्षेत्र में घूमाने ले गए। इसके बाद सिसौला बंबा पर नरेंद्र को पहले शराब पिलाई गई और बाद में नरेंद्र को पानी में डूबा कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पानी से बाहर निकाल कर रख दिए। इसके लिए 20 हजार रुपये एडवांस में दिए गए। बाकी पैसे पांच मई को देने का वादा किया गया था।

पुलिस के अनुसार, पूनम से प्रेम प्रसंग के कारण धीरज ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। उन्होंने सोचा कि दिव्यांग नरेंद्र के मरने के बाद उसकी नौकरी पूनम को मिल जाएगी। इसके बाद दोनों आपस में शादी कर लेंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, नरेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर