spot_img

Meerut: मेरठ में भाजपा के अरुण गोविल की बढ़त बरकरार

मेरठ:(Meerut) लोकसभा चुनाव की मतगणना में मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल लगातार बढ़त बनाते जा रहे हैं। वे सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा से 37315 वोटों से आगे चल रहे हैं।

अभी तक हुई मतगणना के अनुसार मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अभी तक 104537 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को अभी तक 67222 वोट हासिल हुए हैं। बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी 14618 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है। भाजपा उम्मीदवार की बढ़त से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा लगातार मतगणना केंद्र का दौरा करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं। चुनाव प्रेक्षक भी मतगणना केंद्र पर डटे हुए हैं।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles