spot_img
HomelatestMeerut : प्रगति पथ पर आयुर्वेद, प्रचार-प्रसार की आवश्यकता : डॉ. सुजीत...

Meerut : प्रगति पथ पर आयुर्वेद, प्रचार-प्रसार की आवश्यकता : डॉ. सुजीत कुमार दलाई

मेरठ : आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल गंगानगर के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार दलाई ने कहा कि आज आयुर्वेद प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जिससे जन-जन को इसकी चिकित्सा उपलब्ध हो सकें।

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मेरठ एवं एमिल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को आयुर्वेदिक उत्थान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार दलाई, डॉ. एसके तंवर, डॉ. ईश्वरी, डॉ. चित्रांशु सक्सेना और डॉ. आईके पाराशर द्वारा भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

डॉ. सुजीत कुमार दलाई ने कहा कि आयुर्वेद पर निरंतर शोध एवं अनुसंधान किया जा रहा है। अब इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। ऐसे में एमिल फार्मेसी द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियों का उत्पादन करना आयुर्वेद उत्थान में एक बड़ी भागीदारी है। तकनीकी सत्र में एमिल कम्पनी की उपाध्यक्ष डॉ. ईश्वरी ने एमिल फार्मास्यूटिकल्स का परिचय औषधि निर्माण प्रक्रिया, क्वालिटी कन्ट्रोल, लैब टेस्टिंग औषधि पैकिंग आदि प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. अंजलि पूनिया द्वारा आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का संक्षिप्त परिचय देने के साथ ओपीडी, आईपीडी, पंचकर्म, चिकित्सा शिविर, सेमिनार सीएमई आदि जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलसुम ने किया

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर