मेरठ : (Meerut) मेरठ में सदर सर्राफा बाजार (Sadar Sarafa Bazar in Meerut) के व्यापारियों का डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। जब व्यापारियों ने कारीगर से सोना वापस लेने को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। व्यापारियों ने एसपी सिटी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।सदर सर्राफा में सर्राफा व्यापारियों के सोने के आभूषणों की छिलाई का काम महबूब करता है। इस समय महबूब अपने घर कोलकाता गया हुआ है तो उसका बेटा अमीन इस काम करता है। अमीन ने आभूषणों की छिलाई के लिए बाहर से कारीगर काम करने के लिए बुलाए। रविवार की रात को सर्राफ मनोज वर्मा और विवेक जैन ने दो किलो सोने के आभूषण छिलाई करने के लिए दिए थे।
सोमवार को महबूब ने दोनों सर्राफा व्यापारियों को फोन करके बताया कि मेरे बेटे अमीन से मारपीट करके बाहर से बुलाए गए कारीगर सोना लेकर फरार हो गए हैं। वे कारीगर अमीन का फोन भी अपने साथ ले गए हैं। तत्काल ही सर्राफा व्यापारियों ने इसकी सूचना मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल को दी।
इसके बाद सर्राफा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी आयुष सिंह से मिला। एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच सीओ कैंट आदित्य बंसल को सौंप दी। सीओ कैंट ने सर्राफा व्यापारियों से पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। मेरठ में सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर कारीगरों के भागने के लगभग छह मामले सामने आ चुके हैं।