spot_img

Medininagar: पलामू में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

मेदिनीनगर:(Medininagar) पलामू जिले (Palamu district) के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ में बुधवार को विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

मेदिनीनगर में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गन फैक्टरी से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्तौल के साथ हथियार बनाने के सामान भी बरामद किया गया है। फैक्टरी से अनेक अर्द्ध निर्मित हथियार भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस फैक्टी का मुख्य सरगना 60 वर्षीय सूर्यदेव मिस्त्री है। इस मामले वह 1995 में जेल जा चुका है । रिहा होने पर वह एक बार फिर हथियार बनाने में जुट गया था।

अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उमेश सिंह (35) और विपिन बिहारी सिंह (32) के रूप में की गयी है। यह दोनों आरोपी हथियार खरीदने आए थे, तभी खुफिया जानकारी के आधार पर तीनों को पकड़ा गया।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles