spot_img
Homecrime newsMau : उमर अंसारी के कोर्ट में सरेंडर करने के कुछ घंटे...

Mau : उमर अंसारी के कोर्ट में सरेंडर करने के कुछ घंटे बाद जमानत मिली

मऊ : पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कुछ ही घंटे में उसे न्यायालय से जमानत भी मिल गई है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 प्रचार के दौरान एक मंच से मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास और छोटे बेटे उमर अंसारी ने भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब्बास ने कुछ दिन बाद सरेंडर कर दिया था जबकि उमर अंसारी पिछले 19 माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। बुधवार को कोर्ट में गुपचुप तरीके से उमर अंसारी ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

उमर अंसारी के वक्त अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि इनके ऊपर 2022 विधानसभा चुनाव के दरमियान तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। दो मुकदमे कोतवाली थाना में तो एक दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मऊ के अपर मुख्य न्यायाधीश कोर्ट से जमानत स्वीकार कर ली गई है। दो मुकदमे में जमानत मिली है और एक मुकदमा उत्तम न्यायालय ने क्वैश कर दिया।

उमर अंसारी ने जमानत मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले आगामी त्यौहार दीपावली और छठ की जनता को शुभकामना देते हुए न्यायालय पर भरोसा जताया। उच्चतम न्यायालय से उनके मुकदमों में जमानत का आदेश जारी हुआ था, जिसे लेकर आज मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर मंजूरी दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर