मथुरा : वृंदावन के मुकुट शृंगार व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल के हाइवे की गुरु कृपा विलास कालौनी स्थित कोठी पर लोमहर्षक हत्या लूट कांड करने वाले मुख्य आरोपित फारुख को पुलिस ने रविवार तड़के हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। फारूक पर पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। मथुरा पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा नेता श्याम सिंघल का कहना है कि एसएसपी शैलेश पांडे ने दीपावली पर ब्रजवासियों को ये विशेष तोहफा दिया है।
पुलिस को मृतक लुटेरे फारूक के पास से 21 लाख, 88 हजार की नगदी भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर, लूटी गई इनोवा गाड़ी और एक पिस्टल 32 बोर कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ मथुरा गोवर्धन रोड पर गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउंड पर हुई है। मृतक फारूक मटिया गेट डीग गेट का रहने वाला था। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि 4 नवंबर को फारूक और उसके दोस्त मोहसिन ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें बिल्डर शंकर सेठ की समधिन कल्पना अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी और उनके समधी कृष्ण अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने मोहसिन को शनिवार गिरफ्तार किया था। उसके पास से भी 2 लाख से अधिक रुपये की बरामदगी हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को बताया कि फरार चल रहे फारूख निवासी मटिया दरवाजा डीगगेट को गोवर्धन रोड स्थित गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउंड में पुलिस ने उसे घेर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग की। फारूख के गोली लग गयी, उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पास से कारोबारी की लूटी हुयी इनोवा कार लूट से संबंधित 21 लाख, 88 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है, बरामद हुये हैं।