Mathura : ADG, IG ने श्रीराधा जन्मोत्सव मेला की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

0
638

मथुरा : जोन की एडीजी शुक्रवार शाम राधाष्टमी मेला व्यवस्थाको सुरक्षा व्यवस्था देखने को बरसाना पहुंची। जहां उन्होंने पार्किंग, मंदिर के प्रवेश व निकास मार्ग को देखा।

शुक्रवार की शाम को एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ आईजी दीपक कुमार एसएसपी शैलश कुमार पांडेय बरसाना में राधाष्टमी मेला की सुरक्षा व्यवस्थाको पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि राधाष्टमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस का दायित्व है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी डयूटी कर्मियों को शालीनता से ड्यूटी करने व अच्छा सन्देश यहां से लेकर जाय यही हमारा कर्तव्य है।