spot_img
Homecrime newsMathura : मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी छैमार गैंग लीडर सहित...

Mathura : मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी छैमार गैंग लीडर सहित तीन गिरफ्तार

मथुरा : कोसीकलां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की शनिवार जीटी रोड पर ईदगाह के समीप लूट की योजना बनाते हुए छैमार गैंग से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में गोली गैंग लीडर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने गैंग लीडर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगलीडर की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया पुलिस कोसीकलां पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली की पुरानी जीटी रोड के समीप स्थित ईदगाह के निकट कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम ईदगाह के समीप पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। गैंग लीडर लीडर फाती उर्फ कदीम उर्फ अशद खानउर्फ पहलवान उर्फ बबलू उर्फ मोनिस निवासी विनीय थाना तिवी जनपद कन्नौज हाल निवासी गांव दौतई थाना गढ़ जिला हापुड़ के गोली लग गई, साथी को घायल देख पुलिस के सामने उसके साथी मुशर्रत खान व कलीम स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया।

एसएसपी ने बताया गैंग का काम करने का अपना अलग ही तरीका है। गैंग किसी भी राज्य अथवा जिले में जाकर सपरिवार डेरा डालकर रहते हैं। वहीं आसपास के गांव व शहरों के बाहर भीख मांगते हुए उन घरों की रेकी करते हैं जो गांव अथवा शहर से बाहर बने होते हैं, उनको चिन्हित करने के बाद वहां लूट आदि की वारदात करते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं। गैंग द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड दिल्ली, राजस्थान में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। गैंग लीडर फाती पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर