मनीला : (Manila) फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप (Philippine island of Mindanao) के पूर्वी तट के पास शुक्रवार सुबह 7.4 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान (The Philippine Institute of Volcanology and Seismology) ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पहले 7.6 बताई थी लेकिन बाद में इसमें संशाेधन कर इसे 7.4 पर करार दिया गया। भूकंप का केंद्र दावाओ ओरिएंटल के मानाय शहर से 44 किमी उत्तर-पूर्व में 20 किमी गहराई पर था। यह स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर आया। भूकंप के कारण एक अस्पताल और कई स्कूलों की इमारताें की नुकसान पहुंचा और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई।
इस बीच सुनामी की आशंका से हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए।। दावाओ सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जहां लोग घबरा कर सड़कों पर उतर आए। एक हाई स्कूल में दीवारें ढहने से 50 छात्र घायल हुए। दावाओ सिटी सरकार (The Davao City government) ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है जबकि 300 से अधिक लोगाें के घायल हाेने की भी सूचना है।
भूकंप विज्ञान संस्थान ने मिंडानाओ और विसायास (Institute of Seismology warned of tsunami waves) में 1 से 3 मीटर की सुनामी लहरों की चेतावनी दी, जबकि इंडोनेशिया और पलाऊ में छोटी लहरों की आशंका जताई गई है। दो घंटे बाद यह चेतावनी हटा दी गई । हालांकि अभी भूकंप के झटकाें का खतरा बना हुआ है।