Mandi : ये मेरा नहीं प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव : कंगना रनौत

0
103

मंडी : भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि ये मेरा चुनाव नहीं है। ये आपके पास प्रधानमंत्री चुनने का वो अवसर है जो पांच वर्ष बाद आता है। उन्होंने सरकाघाट के त्रिफालघाट, स्मैला, कोट, बारी, खनोट और नबाही में जनता से अपील की कि आपने ये देखना है कि किस पार्टी और किस विचारधारा को आप वोट दे रहे हैं। एक तरफ आपके पास उस प्रधानमंत्री को चुनने का मौका है जो देश को चला सकता है और दूसरी तरफ़ ऐसे शहजादे हैं जो महलों से नीचे नहीं उतरते। इस देश में पंडित नेहरू के जमाने से ही परिवारवाद की दीमक लग चुकी है जिसने देश को खोखला कर दिया था। उनकी बेटी इंदिरा गांधी सत्ता में आई तो पूरे देश को जेल बना दिया गया।

कंगना ने कहा कि आज हम इनकी गुलामी से मुक्त हुए हैं। आज फिर से हमें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है जिनकी लोकप्रियता आज दुनिया के नंबर वन नेता के रूप में है। आज जहां वे खड़ते हैं तो विश्व नेताओं की लाइन वहां से आगे शुरू होती है। आज कांग्रेस में जनता की इच्छा के विरुद्ध राजा बेटों को बार बार लॉन्च किया जाता है। एक छोटे शहजादे यहां भी हैं जो मुझे कहते हैं ये तो अपवित्र है। क्या आप चाहते हैं कि आपके कोई विरोधी खड़े न हों। फिर ये कैसा लोकतंत्र है जब आपको अपने विरुद्ध कोई नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज मेरी मातृभूमि में ही मुझे गलत बातें बोली जा रही है। मुझे विश्वास है कि बेटी के अपमान का बदला मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता अवश्य लेगी क्योंकि एक तरफ़ शहजादों की गैंग है और दूसरी तरफ़ मोदी और योगी जैसे कर्मयोगी जो जनता के लिए काम करते हैं। मेरे को टिकट मिलने से ये कांग्रेसी बहुत चिढ़े हुए हैं। मैं एक हजार लेकर मुंबई गई थी और अपना नाम खुद संघर्ष से कमाया जबकि इन शहजादों को सबकुछ विरासत में मिला है। अब इन्हें लगता है ये लड़की हमारा हक छीनकर ले जाएगी।

कंगना ने कहा कि हिमाचल में हम मात्र 37000 हज़ार मतों से सरकार बनाने से रह गए थे लेकिन इस बार इस गलती को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आपने ये मत देखना कि कंगना कोई हीरोइन है। आपने ये देखना है कि किस पार्टी और किस विचारधारा को वोट दे रहे हैं। ये मेरा चुनाव नहीं है। ये प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है जो देश को सही से चला सके