spot_img
HomelatestMalda : मालदा में फिर रेल दुर्घटना, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी...

Malda : मालदा में फिर रेल दुर्घटना, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

मालदा : (Malda) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर में शुक्रवार सुबह एक और रेल दुर्घटना सामने आई है। एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे कुमेदपुर के पास पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार की ओर जा रही थी। इस दुर्घटना से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे खुरियाल और कुमेदपुर स्टेशनों के बीच हुआ। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, और राहत कार्य जारी है।

हाल के दिनों में मालदा और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर