spot_img

Mahoba: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली

महोबा:(Mahoba) कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस मुठभेड़ (police encounter) में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों ने दो अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं जो लूट की घटना में शामिल थे।

जनपद के कुलपहाड़ कस्बा निवासी राजेंद्र कुमार सोनी अजनर कस्बा में सर्राफा दुकान है। बीते माह शनिवार 27 अप्रैल को वह ऑटो में सवार होकर अजनर से कुलपहाड़ आ रहे थे। तभी रात्रि 8 बजे के लगभग बेलाताल रोड रेलवे अंडर पास के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और ऑटो रोककर सर्राफा व्यवसायी की कनपटी पर तमंचा सटा कर सोने-चांदी के गहनों व नकदी से भरा बैग, मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत किया था।

चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। एसपी ने घटना के खुलासा के लिए प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा को निर्देश दिए थे। घटना के खुलासा के लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी, स्वाट टीम को लगाया था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस का बीती रात्रि लूटकांड की घटना से जुड़े बदमाशों की जानकारी हुई। संयुक्त पुलिस टीम ने बौरा सतारी मार्ग पर बदमाशों को घेर लिया। घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी और उन्हें दबोच लिया गया। घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने शुक्रवार को बताया है कि मुठभेड़ में सर्राफा दुकानदार से लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार अभियुक्ताें में प्रदीप अनुरागी व मंगल सिंह निवासीगण अजनर हैं। पूछताछ में उन्होंने घटना में शामिल अपने दो अन्य साथियों के नाम देवेंद्र व नरेंद्र अहिरवार निवासीगण अजनर बताए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से पुलिस ने लूट के आभूषण व बाइक सहित अन्य सामग्री बरामद की है। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किए हैं।

New Delhi : अमागी मीडिया के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का हुआ एलान, 13 जनवरी को लॉन्च होगा कंपनी का पब्लिक इश्यू

नई दिल्ली : (New Delhi) मीडिया सेक्टर से जुड़ी कंपनी अमागी मीडिया लैब्स (Amagi Media Labs, a company in the media sector) के पब्लिक...

Explore our articles