Mahoba: उत्तर प्रदेश में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
131

महोबा 🙁Mahoba) महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र (Town Kotwali area of Mahoba district) में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SHO) बलराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि छह साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना रविवार को हुई और पीड़िता की मां ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

उन्होंने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना के समय पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गयी थी, उसी दौरान जंगल में मौजूद पीड़िता के गांव का ही युवक साहिल (21) उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया।

सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद साहिल को सोमवार को गिरफ्तार कर उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here