spot_img

Mahoba: न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मुकदमा

महोबा:(Mahoba) घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़खानी करने का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर युवक पर दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर महिला ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद के कुलपहाड़ कस्बा निवासी महिला ने बताया कि 28 जुलाई 2023 को वह घर पर अकेली थी तभी पड़ोस का प्रवेंद्र अग्रवाल मौका पाकर घर में घुस आया। उसने उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर मारा पीटा। पति के घर लौटने पर पूरी घटना बताई और कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कुलपहाड़ कोतवाली में प्रवेंद्र अग्रवाल के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles